महराजगंज: जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के मुजुरी में शराब के बड़े व्यवसायी रामनिवास जायसवाल की सोमवार दोपहर हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई। उनकी मौत से शराब व्यवसायियों में शोक का माहौल है।
एक तरफ जनपद मुख्यालय पर 4 बजे से जिले में शराब की नीलामी शुरु होनी थी तो दूसरी तरफ पनियरा से इनके निधन की खबर आय़ी। मृतक ने इस शराब की नीलामी के लिए 100 से ज्यादा टेंडर डाले थे। अब तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

