सिसवा बाजार (महराजगंज): जिले के सिसवा बाजार इलाके में कई गांवों में सफाई कर्मचारियों के न पहुंचने से कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। साथ ही नालियों की हालत बदतर हो गई है।
महराजगंज के सिसवा विकासखंड के गेरमा गांव में सफाई कर्मी की मनमानी के चलते गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सफाई कर्मचारी के गांव में न आने की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से की है लेकिन सफाई कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहा है।
वहीं नालियों में फैली गंदगी से संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सफाई कर्मचारी भी तैनात हैं लेकिन वह गांव में नहीं आता है। अफसरों को इस समस्या की ओर ध्यान देना चाहिए जिससे कि सफाई व्यवस्था बनी रहे।