Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: दहेज लोभियों ने बहु को लगाई आग, हालत गंभीर

सख्त कानून और जागरूकता के बावजूद भी देश में दहेज लोभियों का कहर जारी है जिसके कारण आये दिन कोई न कोई निर्दोष दहेज की भेंट चढ़ जाता है। ऐसा ही एक मामला महराजगंज में सामने आया है जहां दहेज लोभियों ने विवाहिता को आग लगा दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

महराजगंज: सख्त कानून और जागरूकता के बावजूद भी देश में दहेज लोभियों का कहर जारी है, जिसके कारण आये दिन कोई न कोई निर्दोष दहेज की भेंट चढ़ जाता है। इस कड़ी में महराजगंज में एक विवाहिता को दहेज लोभियों ने आग लगा दी। लड़के की मांग थी कि उसे उसके ससुराल वाले दहेज में टीवी और फ्रीज दें, लेकिन दहेज़ में टीवी और फ्रीज ना मिलने के कारण विवाहिता गुंजन को घर में ही मिट्टी का तेल छिड़कर ससुराल वालो ने मारने की कोशिश की। 

अस्पताल में उपचाराधीन पीड़िता

विवाहिता गुंजन की हालत बेहद गम्भीर है और उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। वहां वह जिन्दगी और मौत से जंग लड़ रही है। पीड़िता गुंजन की मां गुलारी देवी का कहना है कि उसने अपनी बेटी की शादी करीब पांच साल पहले बरगदही बसन्तनाथ में राम औतार पुत्र रामकेश के साथ करवाई थी।

पीड़िता गुंजन और उसके परजनों का  कहना है कि लड़के वाले दहेज़ में टीवी फ्रीज और अन्य सामान की मांग लगातार कर रहे थे लेकिन माली हालत के कारण वह ससुराल वालों की यह मांगह पूरी नहीं कर सके जिसके बाद आज उन्होंने गुंजन के उपर मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा दी और घर से फरार हो गये। फिलहाल इस मामले में अभी पुलिस रिपोर्ट दर्ज होनी बाकि है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर उचित कार्रवार्ई की जायेगी। 

Exit mobile version