Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: किसानों की कर्जमाफी को लेकर डीएम ने दिये उपजिलाधिकारियों को कड़े निर्देश

महराजगंज में जिलाधिकारी ने किसानों की कर्जमाफी को लेकर कड़ा रुख अपनाया है और उपजिलाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें सख्त निर्देश दिये।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: किसानों की कर्जमाफी को लेकर डीएम ने दिये उपजिलाधिकारियों को कड़े निर्देश

महराजगंज: योगी सरकार के फैसले को संज्ञान में लेते हुए आज जिलाधिकारी वीरेंद्र  कुमार सिंह ने बैठक ली। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियो के साथ बैठक कर किसानों की कर्जमाफी के लिए कड़े निर्देश दिये।

डीएम वीरेंद्र ने कहा कि अगर किसानों की कर्ज माफी को लेकर हो रहे सत्यापन में किसी भी राजस्वकर्मी द्वारा कोई घपला या अनियमितता बरती गई तो लेखपालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

साथ ही सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि कर्जमाफी की जो सूची शासन की तरफ से किसानों को दी गई है उनका सत्यापन 7 अगस्त को पूरा हो जाए। यह भी कहा कि जल्द से जल्द सभी किसानों का आधार लिंक करा दिया जाये, जिससे सरकार के लाभों का वो  उपयोग कर सकें।

Exit mobile version