Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: डीएम और एसपी ने लिया भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा का जायजा

महराजगंज के जिलाधिकारी वीरेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने भारत-नेपाल सीमा पर मौजूद सोनौली बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

महराजगंज: जिलाधिकारी वीरेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने भारत-नेपाल सीमा पर मौजूद सोनौली बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस मौके पर संदिग्धों की धर-पकड़ के लिये अधिकारियों ने कई सख्त निर्देश भी दिये गये।

सीमांत क्षेत्र में सुरक्षा चौकसी का निरीक्षण करते डीएम और एसपी

 

चेकिंग अभियान के दौरान सीमा पर हर तरह की आवाजाही पर पैनी नजर रखी गयी और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों को गंभीरता से लेकर जरूरी कार्यवाही और सुरक्षा के मापदंड अपनाने के निर्देश भी सीमा पर मौजूद पुलिस टीम को दिये गये। इस मौके पर हर तरह की गाड़ियों की भी पुलिस द्वारा सघन तलाशी ली गयी। 

गाडियों की तलाशी लेती पुलिस टीम

 

भारत-नेपाल सीमा के जरिये किसी भी तरह की अवैध घुसपैठ और तस्करी को रोकने के लिये प्रशासनिक और पुलिस अधिाकरियों द्वारा समय-समय पर सीमा पर मौजूद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है और पुख्ता सुरक्षा के लिये जरूरी निर्देश दिये जाते हैं। 

Exit mobile version