Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: वनटांगिया गाँव में पट्टे के दावों के निस्तारण के लिये डीएम ने दिया यह अहम आदेश

डीएम उज्ज्वल कुमार वनटांगिया गाँव मे पट्टे के लिए दावा करने वाले मामलों को निस्तारण के लिये शुक्रवार को एक अहम आदेश जारी किया। इस आदेश के बाद यह लंबित मामला जल्द सुलझ जायेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: वनटांगिया गाँव में पट्टे के दावों के निस्तारण के लिये डीएम ने दिया यह अहम आदेश

महराजगंज: जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने शुक्रवार को वनटांगिया गाँव में  पट्टों के दावों के निस्तारण के लिये अपने मातहतों को शख्त आदेश दिये।  डीएम ने अपने आदेश में कहा की वनटांगिया गांव में पट्टे के लिये सामने आये दावों का 15 दिनों के अंदर निस्तारण किया जाए। 

इस बैठक में वनटांगिया ग्राम भारी बैंसी में पट्टे के लिये 158 आवेदनों पर विचार किया गया। इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रभागीय वन अधिकारी गोरखपुर प्रभाग, एसडीएम फरेंदा और तहसीलदार फरेंदा के साथ समन्वय स्थापित करते हुए 15 दिनों के भीतर नियमानुसार निस्तारित किया जाए।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि निस्तारण के क्रम में वनटांगिया ग्राम समिति के साथ बैठक कर सहमति ले ली जाए। इसके अलावा इस संदर्भ में आवश्यक पैमाइश को सक्षम स्तर से करा लिया जाए।

बैठक मे प्रभागीय वन अधिकारी गोरखपुर, अपर एसडीएम अविनाश कुमार, एसडीएम फरेंदा समेत जिम्मेदार अफसर मौजूद रहे।

Exit mobile version