Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: गो-सदन मधवलिया में गो-सेवकों के मानदेय को लेकर जिलाधिकारी ने दिया यह नया आदेश

गो-सदन मधवलिया में गो-सेवकों के मानदेय को लेकर जिलाधिकारी . उज्ज्वल कुमार आज बड़ा आदेश जारी किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: गो-सदन मधवलिया में गो-सेवकों के मानदेय को लेकर जिलाधिकारी ने दिया यह नया आदेश

महराजगंज: जिला गो-सदन मधवलिया की प्रबंध कार्यकारिणी परिषद की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता की गईं। इस मौके पर डीएम ने गो-सेवकों के मानदेय को लेकर भी नया आदेश जारी किया। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कई कार्यों की समीक्षा की गई और संबंधित निर्दश जारी किये गये। 

बैठक में जिलाधिकारी ने नया आदेश दिया है कि गोसेवकों का मानदेय मनरेगा के मानदेय के अनुसार दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने पशुओं के लिए चारा और पानी निकासी की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि गोसदन के सभी खातों के ऑडिट भी कराया जाए। गोसदन इकाई की छत के संदर्भ में जिलाधिकारी ने मरम्मत कराने का निर्देश दिया।

बैठक में सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल, एसडीएम मुख्य पशु अधिकारी आर.पी. सिंह, समेत प्रबंध कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version