महराजगंज: डीएम और एसपी की मौजूदगी में जिला जज भोपाल सिंह को दी गयी विदाई

महराजगंज से ललितपुर स्थानांतरित किये गये निवर्तमान जिला जज भोपाल सिंह को जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह की मौजूदगी में शानदार विदाई दी गयी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 November 2017, 1:42 PM IST

महराजगंज: महराजगंज से ललितपुर स्थानांतरित किये गये निवर्तमान जिला जज भोपाल सिंह को जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने एक शानदार कार्यक्रम में भव्य विदाई दी। 

यह भी पढ़ें: यूपी में जजों के बड़े पैमाने पर तबादले, डाइनामाइट न्यूज़ पर देखें पूरी लिस्ट

 

विदाई समारोह में उपस्थित जिला जज, डीएम और एसपी

 

यह भी पढ़ें: जजों की कमी से जूझ रहे सुप्रीम कोर्ट को मिली राहत, पांच नये जजों ने ली शपथ

इस विदाई कार्यक्रम में अधिकारियों ने जिला जज के रूप में भोपाल सिंह के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और यहां उनके कार्यकाल के दौरान बेंच व जिला प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल को याद किया। साथ ही नये जिले की जिम्मेदारी के लिये अपनी शुभकामनायें भी दीं। 

जिला जज का सम्मान करते एसपी आरपी सिंह

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाई कोर्ट में 9 अतिरिक्त जजों की नियुक्ति

कई अधिवक्ताओं ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि महराजगंज में भोपाल सिंह की पहचान एक कुशल व न्यायप्रिय जज की रही। बीते दिनों हाइकोर्ट ने बड़े पैमाने पर यूपी में जजों के स्थानांतरण किये हैं। भोपाल सिंह के स्थान पर हसनैन कुरेशी को महराजगंज का नया जिला जज नियुक्त किया गया है। वे शीघ्र महराजगंज में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।
 

Published : 
  • 3 November 2017, 1:42 PM IST

No related posts found.