Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज जिला अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भूखमरी के कगार पर

महराजगंज जिला अस्पताल के कर्माचारियों को लगभग 1 साल से वेतन नहीं मिला हैं, जिसकी वजह से उन लोगों को खाने के लाले पड़े हुए हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज जिला अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भूखमरी के कगार पर

महराजगंज: जिला अस्पताल में तैनात कई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के परिवार के सामने भुखमरी का संकट आ खड़ा हो गया है। बताया जा रहा है कि अस्पताल इन कर्मियों को लगभग 1 साल से वेतन नहीं मिला है, जिसकी वजह से उन लोगों को खाने के लाले पड़े हुए है।

यह भी पढ़ें: DN EXCLUSIVE: महराजगंज में शिक्षा का मंदिर बना अय्याशी का अड्डा

जिला अस्पताल में कुल 7 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। जिनमें 3 स्वीपर, 3 वार्ड बॉय और 1 जनरेटर कर्माचारी हैं। ये सभी लोग रमा इन्फोटेक कॉन्ट्रैक्ट से हैं, जो लखनऊ की संस्था है। इनके अंडर में सभी कर्मचारी कान्ट्रेक्ट बेसिस पर महराजगंज जिला अस्पताल में तैनात हैं।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: नाले की सफाई में लाखों का घोटाला, इंजीनियर समेत 7 के खिलाफ FIR

इन लोगों की स्थिति अब यह है कि इन लोगों को एक कप चाय पीने के भी लाले पड़े हुए है। एक साल होने को है लेकिन अभी तक इनको वेतन नहीं मिला है। जिसकी वजह से अस्पातल के कर्मचारियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। 

Exit mobile version