Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: हंटर जीप हादसे में लापता चालक का शव तीसरे दिन रहस्यम तरीके से बरामद, देखिये वीडियो

त्रिमोहानी पुल से गुरुवार शाम नदी में गिरी हंटर जीप हादसे के बाद से लापता गाड़ी चालक अरमान की डेड बॉडी तीसरे दिन रहस्यमी तरीके से बरामद कर ली गयी है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: हंटर जीप हादसे में लापता चालक का शव तीसरे दिन रहस्यम तरीके से बरामद, देखिये वीडियो

महराजगंज: त्रिमोहानी पुल से गिरी हंटर जीप हादसे के बाद से लापता गाड़ी चालक अरमान की डेड बॉडी आज तीसरे दिन रहस्यमी तरीके से बरातगाड़ा के पास से बरामद कर ली गयी। एनडीआरएफ, पीएसी और पुलिस टीम द्वारा 40 घंटे से अधिक समय तक चलाये गये सर्च अभियान के बाद शनिवार सुबह अरमान का शव घटनास्थल से कई दूर मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्मट के लिये भेज दिया है। 

त्रिमुहानी पुल से गुरुवार शाम हंटर जीप के साथ गाड़ी में सवार परसिया निवासी दुर्गेश सिंह, देवेंद्र सिंह व चालक अरमान हंटर नीचे पानी में गिर गये थे। वे जीप से महराजगंज की तरफ आ रहे थे। अचानक उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल से पानी में नीचे जा गिरी थी। इस दौरान ग्रामीणों ने देवेंद्र और दुर्गेश को बचा लिया था। जबकि अरमान पानी में डूब गया था। 

एनडीआरएफ और पुलिस की टीम पानी में शव की तलाश कर रही थी। लगभग 40 घंटे बाद शनिवार की सुबह पुलिस ने अरमान का शव बरातगाड़ा के पास बरामद किया है।

आज घटनास्थल से दूर दूसरी जगह शव बरामद किये जाने को लेकर भी कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। इन कयासों को विराम देने के लिये पुलिस ने अरमान के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। हंटर जीप हादसे में अरमान की मौत की पुष्टि के बाद पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है। 
 

Exit mobile version