महराजगंज: भाजपा नेता गौरव जायसवाल की कल रात हुई हत्या के बाद पुलिस-प्रशासन के हाथ-पाँव फूले हुए नजर आ रहे हैं। गौरव जायसवाल की लाश अब भी उनके घर पर पड़ीहुई है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की मृतक के परिजनों की मान-मनौवल की कोशिश पिलहाल विफल ह चुकी है। परिजनों की मांग है कि पहले हत्यारों की गिरफ़्तारी हो, उसके बाद वे शव का अंतिम संस्कार करेंगे।
नगर पालिका महराजगंज के चेयरमैन कृष्ण गोपाल जायसवाल के भांजे औऱ भाजपा नेता गौरव जायसवाल की कल रात चिउरहां में शराब की एक दुकान के गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के बाद क्षेत्र में सनसनी मची हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक हत्या के बाद आनन-फानन में मृतक के पिता कैलाश नाथ जायसवाल, निवासी वार्ड नंबर 19 शास्त्री नगर, नगर पालिका महराजगंज ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर कोतवाली थाने में पंजीकृत करायी गयी है। इस हत्याकांड में पुलिस के हाथ अब तक कुछ भी सुराग नहीं मिल सका है।

