Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज जिले का नौतनवा कांड: फिल्मी तर्ज पर करा दी हत्या, घिनौनी साजिश का पर्दाफाश

सड़क दुर्घटना में किसी शख्स को कुचलकर मार डालने की साजिश की कहानी अक्सर फिल्मों में नजर आती है लेकिन यदि ऐसी ही साजिश और वारदात असली जीवन में दिखे तो हर किसी का दंग रह जाना स्वाभाविक है। ऐसा ही एक मामला यूपी के महराजगंज में सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये इस सनसनीखेज वारदात के बारे में
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज जिले का नौतनवा कांड: फिल्मी तर्ज पर करा दी हत्या, घिनौनी साजिश का पर्दाफाश

महराजगंज: जनपद में एक घिनौनी साजिश के तहत सड़क हादसे का रूप देकर एक शख्स को कुचलकर मार डालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रथम दृष्टया यह मामला सड़क हादसे का नजर आया लेकिन मृतक के पुत्र और परिजनों ने हर एंगल से जब घटना का आंकलन किया तो उनको इसमे साजिश नजर आई। घटना की पृष्ठभूमि, शक और धुंधले साक्ष्यों के आधार पर पीड़ित ने पुलिस को मामले की तहरीर दी और घटना में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। परिजनों की तहरीर पर जांच के बाद जब पूरे मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस समेत हर कोई दंग रह गया। फिल्मी तर्ज पर रची गई हत्या की इस साजिश का पर्दाफाश होने से पुलिस समेत हर कोई दंग है।    

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये इस पूरी के वारदात के बारे में।

पिकअप की टक्कर से मकोधर यादव की मौत
नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम मुडिला के सामने पैसिया बाबू निवासी मकोधर यादव की 19 मई (शुक्रवार) दोपहर 12 बजे पिकअप की चपेट में आकर कुचलने से मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। प्रथम दृष्टया यह प्रकरण सड़क दुर्घटना का प्रतीत हुआ। मकोधर यादव के पुत्र और परिजनों ने इस संबंध में स्थानीय थाना पुलिस को तहरीर दी गई। अपनी तहरीर में उन्होंने इस हादसे को लेकर गहरी साजिश और शंका जताते हुए चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

पीड़ित पुत्र की पुलिस को तहरीर
पुलिस ने इस कथित सड़क हादसे की जब गहराई से छानबीन की तो घटना का राजफाश हो गया। जांच में पुलिस को पता चला कि मकोधर यादव के खिलाफ सुनियोजित तरीके से साजिश रची गई और पिकअप से कुचलकर उनकी हत्या की गयी है। पुलिस ने साजिश का राजफाश होने के बाद स्थानीय थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ मुअस 152/2023 धारा 302, 120बी, 506 भादवि के तहत मामला दर्ज कर दिया। 

भतीजे ने रची साजिश, आरोपियों की हुई पहचान
वारदात में संलिप्त चारों आरोपियों की पहचान प्रदीप कुमार यादव पुत्र स्व, विरेन्द्र यादव, किशोर सिंह पुत्र रघुपति सरन सिंह, सुभम सिंह उर्फ अश्वनी सिंह पुत्र किशोर सिंह और सोहन पुत्र डल्लू सहानी के रूप में की गई। चारों महराजगंज के रहने वाले हैं। वारदात में शामिल मुख्य अभियुक्त प्रदीप कुमार यादव मृतक का भतीजा है। प्रदीप ने ही इस पूरी वारदात की साजिश रची। 

जादू-टोना और पिता की मौत का बदला
पुलिस पूछताछ से मृतक के भतीजे और मुख्य अभियुक्त प्रदीप कुमार यादव ने बताय कि लगभग 4 वर्ष पहले मृतक मकोधर यादव द्वारा उसके पिता पर टोना–टोटका कराया गया था। जिसके बाद बीमारी के कारण उसके पिता की मृत्यु हो गयी थी। अपनी पिता का मौत का बदला लेने के लिए ही प्रदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर मकोधर को मार डालने की साजिश रची।

वाहन से कुचलकर हत्या की साजिश
प्रदीप ने अपने बड़े पिता यानी मकोधर को मारने के लिये शुभम सिंह उर्फ अश्वनी सिंह व सोहन साहनी से चर्चा की। सभी ने उसको साथ देने का वादा किया। प्रदीप को पता था कि मकोधर यादव साइकिल से नौतनवां आते-जाते हैं। इसलिये साइकिल से जाते समय मकोधर को वाहन से कुचलकर हत्या करने की साजिश रची गई।  

बेटी की शादी से पहले पिता को मार डाला
मृतक मकोधर यादव के लड़की की शादी दिनांक 20 मई 2023 को होनी तय थी। शादी से ठीक एक दिन पहले वह शादी के सामान की खरीददारी करने के लिये शुक्रवार दोपहर 12 बजे नौतनवां जा रहे थे। योजना के तहत इसी दौरान गांव से दक्षिण तरफ कुछ दूरी पर आरोपियों ने एक ढाबे पर पिकअप को छिपाकर रख दिया था। पिकअप पर चालक सोहन बैठा था। मकोधर यादव को नौतनवां की तरफ जाता देख प्रदीप यादव भागकर पिकअप के पास पहुंचा तथा चालक को सूचना दी। फिर दोनों अभियुक्त प्रदीप कुमार यादव तथा सोहन पिकअप को लेकर आये तथा मकोधर यादव की साइकिल को  सुनसान स्थान पर जोरदार टक्कर मार दी।  जिससे मकोधर यादव की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। 

पिकअप के बोनट पर फंसी मृतक की साइकिल
घटना के दौरान मकोधर यादव की साइकिल पिकअप के बोनट में फंस गयी थी। आरोपी पिकअप को ले जाकर मुड़िला गांव से सिंहोरवा के तरफ जा रही सड़क के किनारे ले गये और जैसे-तैसे साइकिल को रेलवे अण्डर पास पुल के पास ईंट भट्ठा के सामने फेंक दिये थे। पिकअप के टूटे हुए अगले हिस्से को साजिद डेण्टर पीपीगंज के यहां खड़ा कर बनवा रहे थे। 

पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर रविवार को अदालत में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। 

Exit mobile version