महराजगंज: अगस्त क्रांति दिवस पर कांग्रेसियों का जुलूस, देवरिया मामले को लेकर भाजपा पर हमला

जिले में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर विशाल जुलूस निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर देवरिया शेल्टर होम केस को लेकर भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा गया। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 August 2018, 8:05 PM IST

महराजगंज: अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अलोक प्रसाद के नेतृत्व में नगर में जुलूस निकाला गया और अमर शहीदों को याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस मौके पर देवरिया जिले के बालिका गृह में घटित घटना व बच्चियों के यौन शोषण की भी निंदा की गयी।

 

 

जिले के कांग्रेसियों ने कहा कि देवरिया की शर्मनाक घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग की।

जुलूस में दिखा कांग्रेसियों का तेवर

क्रांति दिवस के अवसर पर निकाले गये जुलुस में अपेक्षाकृत संख्या बल कम होने के बावजूद भी कांग्रेसियों के तीखे तेवर देखने को मिले। देवरिया की घटना से आक्रोशित कांग्रेसियों ने सरकार को खरी खोटी सुनाई और भाजपा पर जमकर हमला बोला। 
 

Published : 
  • 9 August 2018, 8:05 PM IST