महराजगंज: गुजरात में बाढ़ पीडितों से मिलने जा रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी के काफिले पर हुए हमले के विरोध में जिले के बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस में भारी गुस्सा देखा गया। बीजेपी के विरोध में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और विरोध प्रकट किया।
कांग्रेसियों का कहना है कि राहुल गांधी पर हमला लोकतंत्र पर हमला है। बीजेपी ने हमला करा कर अपने को जनता के सामने पेश कर दिया कि बीजेपी के लोग सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते है।