महराजगंज: बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, जानिये वजह

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर आज कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर धरना दिया। इस मौके पर मंत्री पर कई आरोप लगाये गये और छात्रों के वैक्सीनेशन की मांग की गई। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के खिलाफ आज कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन कर धरना दिया। इस मौके पर धरनारत पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार से शिक्षा मंत्री की तत्काल बर्खास्तगी और इंटरमीडिएट के सभी छात्रों का वैक्सीनेशन कराये जाने के बाद ही 12वीं परीक्षा कराने की मांग की गई।

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश पाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय पर धरनारत कांग्रेसियों ने ने उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री पर फर्जीवाड़ा करने का भी आरोप लगाया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने फर्जीवाड़ा करके अपने भाई को असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी दिलाई। एक तरफ नौजवान नौकरी के लिये मारे-मारे फिर रहे हैं, जबकि शिक्षा मंत्री अपनों को नौकरियां बाट रहे हैं।

प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने कहा कि जुलाई में इंटरमीडिएट के छात्रों की परीक्षा कराने से पहले सरकार पहले सभी परीक्षार्थीयो का वैक्सिनेशन कराये। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के बिना वे छात्रों की परीक्षा नहीं होनें प्रदर्शन में दर्जन भर से ज्यादा कांग्रेस नेता मौजूद रहे । 










संबंधित समाचार