महराजगंज: यूपी के महराजगंज में मूर्ति विसर्जन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा और पथराव हुआ। इस पथराव में आधा दर्जन लोग घायल हो गये है।
घटना के बाद मौके पर डीएम और एसपी पहुंच गये। इस घटना के बाद पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है। यह घटना श्यामदेउरवा थाने के सोनकटिया गांव की है।
बताया जा रहा है कि मूर्ती विसर्जन के लिए जा रही मुर्तियो के रास्ते में एक समुदाय के लोगों ने जबरन ताजिया रख दिया, हटाने के लिए बोलने पर उग्र हो गए और खूब पथराव किया गया।
इस पथराव में तीन महिला समेत 5 लोग घायल हो गये है। इस घटना के बाद पूरे गांव में कर्फ्यू जैसा माहौल बना हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में महराजगंज के जिलाधिकारी वीरेंदर कुमार सिंह ने बताया कि उद्रवियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जाँच जारी है।
इस घटना में 19 नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर मुक़दमा दर्ज किया गया है।