महराजगंज: पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया थाने का निरीक्षण, फरियादियों के मामलों में कोताही न बरतने के निर्देश

पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र ने मंगलवार को फरेंदा थाने का निरीक्षण कर स्थानीय पुलिस कर्मियों को कई तरह के निर्देश जारी किये। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 August 2020, 6:54 PM IST

फरेन्दा (महराजगंज): पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र ने मंगलवार को फरेंदा थाने का निरीक्षण कर स्थानीय पुलिस को कई जरूरी निरेदश दिये। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने इस मौके पर फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता के साथ शीघ्र निस्तारण के भी सख्त निर्देश दिये। 

थाने का निरीक्षण करते पुलिस क्षेत्राधिकारी

अर्द्धवार्षिक निरीक्षण पहुंचे के पुलिस क्षेत्राधिकारी को सबसे पहले सुरक्षा कर्मियों द्वारा गारद की सलामी दी गयी। उसके बाद उन्होंने थाने के मालखाने का जायजा लिया है। पुलिस कार्यालय, पुलिसकर्मियों के आवास एवं मेस का भी किया निरीक्षण। साथ ही रात्रि गश्त पर विशेष ध्यान देने की भी बात कही।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने फरियादियों के मामलों के निस्तारण में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के आदेश स्थानीय पुलिस कर्मियों को दिये। 

Published : 
  • 18 August 2020, 6:54 PM IST

No related posts found.