Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सहायक आयुक्त कार्यालय में सीएम योगी के लेटर से मचा हड़कंप

महराजगंज के सहायक महानिरीक्षक स्टाम्प कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी के खिलाफ मुख्यमंत्री के लेटर पैड पर आये आदेश से महकमे में हडकंप मचा हुआ है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: सहायक आयुक्त कार्यालय में सीएम योगी के लेटर से मचा हड़कंप

महराजगंज: जनपद के सहायक महानिरीक्षक निबंधक/ सहायक आयुक्त स्टाम्प कार्यालय में तैनात एक बाबू पर कार्यवाही के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लेटर पैड पर फर्जी लेटर इस समय खूब चर्चाओं में है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सहायक आयुक्त स्टाम्प मनोज कुमार के नाम से उनके ईमेल आईडी पर कार्यालय में तैनात सेवा प्रदाता अनुसेवक अजय कुमार पाण्डेय के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए एआईजी स्टाम्प से तत्काल हटाने का मुख्यमंत्री के लेटर पैड पर आदेश आया। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया।

आनन–फानन में आयुक्त मनोज कुमार ने इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ अफसरों की दी साथ ही साथ पुलिस में भी शिकायती पत्र देते हुए कहा की कर्मी के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम शिकायती पत्र जो फर्जी साबित हो रहा है।

आयुक्त ने ई-मेल और लेटर पैड जांच के लिए शिकायत की लेकिन अभी इस मामले में वरिष्ठ अफसरों द्वारा कोई गंभीरता नही दिखाई दी गई जा रही है।

इस संबंध में डाइनामाइट न्यूज सहायक आयुक्त स्टाम्प मनोज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के नाम कर्मी के खिलाफ जो लेटर आया है, उसकी जानकारी अधिकारियों की दी गई है।

मनोज कुमार ने कहा कि अफसर इसमें कोई तत्परता नही दिखा रहे है, जिससे मैं हैरान हूं और मामला बेहद संवेदनशील है। जनपद में मुख्यमंत्री के लेटर पैड का फर्जी दुरुपयोग किया गया है। मामले की जांच चल रही है।

Exit mobile version