महराजगंज: गुरुवार की शाम को करीब साढ़े 6 बजे बड़हरामीर के रहने वाले अवनीश पटेल कस्बे के बलिया नाले के समीप पहुंचे और सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने लगे, इसी पर उनकी कहासुनी सज्जाद कुरैशी व इनके साथियों से हो गयी।
इसके बाद हंगामा शुरु हो गया। थोड़ी देर बाद पटेल पक्ष ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली में डेरा डाल दिया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। विवाद स्थल का शहर कोतवाल रामदवन मौर्या ने भी जायजा लिय़ा। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस इस मामले में कार्यवाही कर रही थी।
