महराजगंज: थाना पुरंदरपुर क्षेत्र में गोरखपुर सोनौली हाईवे पर ललाइन पैसिया पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर और कार की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गयी जिसमें कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुरंदरपुर पुलिस ने जख्मी ड्राइवर को सीएचसी लक्ष्मीपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है। ये घटना बीते कल यानि बुधवार शाम 7:30 बजे की है।
घायल कार चालक राजन पांडेय चैनपुर थाना कोल्हुई का निवासी है। घटना के बारे में बात करते हुए थानाध्यक्ष पुरंदरपुर दिलीप कुमार शुक्ल ने बताया कि घायल को इलाज के लिए भेज दिया गया है और मामले की छानबीन की जा ही है।