Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में आक्रोशित छात्रों ने शिक्षकों संग की हाथापाई

छात्रों का आक्रोश देखते हुए इलाके में भारी फोर्स तैनात की गई है। छात्रों ने स्कूल पर नकल कराने को लेकर पैसे लेने का आरोप लगाया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में आक्रोशित छात्रों ने शिक्षकों संग की हाथापाई

महराजगंज: सदर कोतवाली के कोटामुकुन्दपुर में देवलाली इंटर कॉलेज में आज बच्चों ने स्कूल के अंदर जमकर बवाल काटा और शिक्षकों से हाथापाई तक कर डाली। नाराज छात्रों ने स्कूल के कुर्सी-मेज तोड़े और शिक्षकों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये।

यह भी पढ़ें: कहीं देखी है ऐसी LIVE पिटाई: शराब कारोबारी को ग्रामीणों ने जमकर धुना

प्रदर्शन करते छात्र

यह भी पढ़ें: गोरखपुर: आरोपी को गिरफ्तार करने आई पुलिस के साथ मारपीट

मामला आईटीआई की परीक्षा से जुड़ा हुआ है। छात्रों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन परीक्षार्थियों को नकल कराने के बदले पैसों की मांग कर रहा है। छात्र इस परीक्षा की जांच की मांग कर रहे हैं। छात्रों का आक्रोश देखते हुए इलाके में कोतवाल सदर अनुज सिंह समेत भारी फोर्स तैनात की गई।

इलाके में पुलिस फोर्स तैनात

यह भी पढ़ें: महराजगंज: रंगे हाथों पकड़े गये चोर को बिजली के खम्भे से बांधा

इस प्रकरण में स्कूल के प्रधानाचार्य राज बहादुर सिंह का कहना है की नकल के लिए पैसा लेने का आरोप गलत है। नकल के लिये कोई पैसा नहीं लिया गया है।

Exit mobile version