महराजगंज: आर.एस. एस.प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को सेना को लेकर एक बयान दिया था। इस बयान में उन्होंने कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो देश के लिए लड़ने के खातिर आरएसएस के पास तीन दिन के भीतर ‘सेना’ तैयार करने की क्षमता है।
उनके इस बयान की कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काफी आलोचना की। इसी बयान को लेकर आज यूपी के महराजगंज जिला मुख्यालय पर मोहन भागवत का पुतला फूंका गया। पुतला फूंकने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई।
पुलिस कांग्रेसियों को पुतला फूंकने से रोक रही थी लेकिन कांग्रेसी मानने को तैयार नहीं थे।
