Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जानिये क्या हैं खास तैयारियां

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर महराजगंज जनपद में भी खास तैयारियां की गई हैं। रामनगरी की तर्ज पर यहां भी कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जानिये क्या हैं खास तैयारियां

महराजगंजः अयोध्या में कल होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जनपद के रामभक्तों में भी जश्न का माहौल है। इसे लेकर राजनीतिक दलों से लेकर नगरवासियों द्वारा भी प्राण प्रतिष्ठा को पारंपरिक  दीवाली जैसे तरीके से मनाये जाने की तैयारियां की जा रही हैं।

नगर पालिका हनुमानगढी पर मनाएगी दीवाली
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक नगर पालिका द्वारा रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की खुशियां हनुमानगढी में मनाई जाएंगी। इसके लिए पिछले दो दिनों से रंगाई-पुताई का कार्य रविवार की सुबह से जारी है।

जानकारी के मुताबिक यहां 11000 दीपों से नगर को जगमग कराने की तैयारियां चल रही है। इसको लेकर पालिका के कर्मचारी भी खासे उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।

फूल-माला और झंडे की भरमार
नगर की सड़कों पर फूल माला से लेकर भगवा रंग के झंडों से बाजार पट गए हैं। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की खुशियां दुकानदारों के चेहरे पर भी दिखाई दे रही हैं। 

सजा दुर्गा मंदिर
दुर्गा मंदिर पर इस पावन पर्व की तैयारियों के क्रम में हनुमंत सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने सुंदरकांड पाठ और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम 22 जनवरी को रखा है। कार्यकर्ताओं ने मंदिर को झालरों से पूरी तरह सजा दिया है। 

ग्राम पंचायतों में भी दीवाली जैसी धूम
ग्राम पंचायतों में भी पंचायत भवन, मंदिरों पर सजावट कार्य तेज गति से प्रारंभ है। ग्राम प्रधानों के नेतृत्व में यहां रामलला के स्वागत की तैयारियां और रामभक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है। 

Exit mobile version