महराजगंज: पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक लड़की को एक युवक द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लड़की की मां ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में स्थानीय युवक अजय पर बेटी का भगा ले जाने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है। बहुत जल्द की लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।

