Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: नौतनवा रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरा कार्गो ट्रेन का डिब्बा, देखिये मौके का खास वीडियो

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में विशाखापट्टनम से नेपाल जा रही मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: नौतनवा रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरा कार्गो ट्रेन का डिब्बा, देखिये मौके का खास वीडियो

 महराजगंज: जनपद के नौतनवा रेलवे स्टेशन के समीप शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे विशाखापट्टनम से नेपाल भेजने के लिए उर्वरक लादकर आ रही मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतर गई। जिससे रेल यातायात प्रभावित हो गया।

मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण कई ट्रेनों के आवागमन में विलंब हुआ जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वही गोरखपुर से लेकर लखनऊ तक के रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी ट्रैक को सही करने में जोर शोर से जुटे हुए हैं।

मौके पर मौजूद डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण कई ट्रेनों का आवागमन में विलंब हुआ है, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गोरखपुर से लेकर लखनऊ तक के रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी ट्रैक को सही करने में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। घटना किस कारण से हुई, उसका अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है।

रेलवे का कहना है कि जांच के बाद ही घटना का सही कारण पता लगाया जा सकेगा।

Exit mobile version