पुरन्दरपुर (महराजगंज): पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेमरामहराज में एक गरीब मां-बेटे पर दबंगों ने जमकर कहर बरपाया। दबंगों ने लाठी-डंडों से गरीब मां बेटे की जमकर पिटाई की। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस मामले में पुरंदरपुर पुलिस ने पीड़ित शाहजहां की तहरीर पर मारपीट करने के आरोपी राजेश, जमालुद्दीन, शमशाद, तैय्यब अली, मंत्री, हिदायत अली,रमाशंकर, प्रभु के खिलाफ 147,323,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़ित मां-बेटे के मुताबिक दबंग युवक राजेश ने कहा कि एक मामले में वह साल जेल काट चुका हूं। राजेश ने मां,बेटे को भी जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में दबंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।