महराजगंज: फ़रेंदा का प्रधानाध्यापक आत्महत्याकांड को लेकर भाजपा सरकार पर पूर्व मंत्री राम आसरे का तीखा हमला, बोले- आरोपियों को बचा रही है सरकार

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के फरेंदा में आत्महत्या करने वाले प्रधानाध्यापक के परिवार से मिलने सपा प्रतिनिधिमंडल पहुंचा उनके घर पहुंचा। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 September 2022, 7:00 PM IST

महराजगंज: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को फरेंदा के करमहा में आत्महत्या करने वाले प्रधानाध्यापक के घर पहुंचे। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मृतक प्रधानाध्यापक के परिवार से मिला और शोक संवेदना व्यक्त की।

मृतक प्रधानाध्यापक के परिवार से मिलने के बाद पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने पुलिस अधीक्षक महाराजगंज से मोबाइल पर बात की और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। 

फरेंदा के पीडब्ल्यूडी डाक-बंगला में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि, भाजपा सरकार आरोपियों को बचा रही है। इस घटना की दोषी सरकार है। प्रतिनिधिमंडल ने सरकार से पीड़ित परिवार के लिए 25 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की भी मांग की है। 

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा के साहित पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद पूर्व विधायक डॉ मोहसिन रजा , पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव  निवर्तमान प्रदेश सचिव महेंद्र चौहान और समाजवादी पार्टी महाराजगंज के निवर्तमान जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन, पूर्व चेयरमैन विनोद कुमार गुप्ता, वरिष्ठ सपा नेता अमित चौबे, परशुराम निषाद, अशोक यादव, दिलीप चौधरी, धर्मराज यादव, उपस्थित रहे। 

समाजवादी पार्टी पूरी ताकत के साथ हर परिस्थिति में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और न्याय के लिए संघर्ष करने के लिए कटिबद्ध है न्याय नहीं मिला तो सदन में सरकार को इसके लिए घेरेगीं।

बता दें कि जनपद महराजगंज के फरेंदा विधानसभा के धानी ब्लॉक के ग्राम सभा झागपार महादेवा निवासी और करमहा में प्रधानाध्यापक पर तैनात शिव कुमार विश्वकर्मा ने 5 सितंबर को दबंग लोगों से परेशान हो कर आत्महत्या कर ली थी।

Published : 
  • 7 September 2022, 7:00 PM IST

No related posts found.