महराजगंज: जनपद में कल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों का नामांकन होना है। नामांकन की प्रक्रिया से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। इस घोषणा के साथ ही अब तक लगाई जा रही तमाम अटकलें भी खत्म हो गई है।
भारतीय जनता पार्टी ने रविकांत पटेल पुत्र दयानंद पटेल वार्ड नंबर-6 मिठोरा को पार्टी का जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है।
इससे पहले भाजपा प्रत्याशी के रूप में इस पद के लिये कई नामों को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही थी।

