महराजगंज: वाहन चोर गिरोह का रविवार को पुलिस ने खुलासा किया। एएसपी महराजगंज आशुतोष शुक्ला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि वाहम चोर गिरोह के तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक गिरोह के तीनों अभियुक्तों को निचलौल थाना क्षेत्र के ओढवालिया गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है। इन चोरों के पास से 10 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वो वाहन चोरी करके नेपाल में बेचा करते थे।

