Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: एक जीवन बचाने के चक्कर में बाइक सवार युवक ने गंवाई अपनी जान, जानिये पूरा मामला

सड़क पर एक जीवन बचाने के चक्कर में एक बाइक सवार युवक ने खुद अपनी जान गंवा डाली। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में पढ़िये पूरा मामला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: एक जीवन बचाने के चक्कर में बाइक सवार युवक ने गंवाई अपनी जान, जानिये पूरा मामला

कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के बृजमनगंज रोड पर किसान स्कूल के सामने एक बाइक सवार व्यक्ति रोड पर घूम रहे पशु को बचाने के चक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सड़क हादसे में मृत बाइक सवार व्यक्ति की पहचान कोल्हुई थाना क्षेत्र के परासखाड निवासी भगवान दास चौधरी के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात लगभग 9:30 बजे बाइक सवार बहादुरी के तरफ से आ रहा था जैसे ही कोल्हुई के किसान स्कूल के पास पहुंचा तभी एक गाय सामने आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गई और व्यक्ति गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है।

एसआई लवकुश सिंह ने बताया कि बहादुरी के तरफ से भगवान दास चौधरी बाइक से आ रहे थे स्कूल के पास अचानक बछड़ा आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गई थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल ने बाद में दम तोड़ दिया। 

Exit mobile version