महराजगंज: ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत, दोषी ड्राइवर फरार

सदर कोतवाली के एसएसबी कैम्प के पास एक दिल दहलाने वाला सड़क हादसा सामने आया है। एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 March 2018, 12:02 PM IST

महराजगंज: सदर कोतवाली के एसएसबी कैम्प के पास एक सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को बुरी तरह कुचल दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे से क्षेत्र में कोहराम मच गया।

इस हादसे में युवक की मौत के बाद दोषी ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर को छोड़ कर फरार हुआ। मृतक युवक बाइक पर सवार था और किसी काम से जा रहा था।  सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। अभी तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

पुलिस ने दोषी ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरु कर दी है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा दो गयी। इस दर्दनाक हादसे से लोगों में भारी गुस्सा और दहशत है। 
 

Published : 
  • 17 March 2018, 12:02 PM IST

No related posts found.