महराजगंज: घुघुली में जल जीवन मिशन के ठेकेदारों की बड़ी लापरवाही, आये दिन चोटिल हो रहे लोग, देखिये क्या बोली गुस्साई जनता

महराजगंज जनपद के घुघुली में जल जीवन मिशन के कार्यों में ठेकेदारों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां के लोगों में मामले को लेक भारी गुस्सा है। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 July 2023, 5:34 PM IST

महराजगंज: जनपद के घुघुली में क्षेत्र में जल जीवन मिशन के कार्यों में ठेकेदारों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां इस योजना के तहत पाईप बिछाने के बाद ठेकेदार द्वारा गड्ढ़ों को नहीं ढ़का जा रहा है, जिस कारण यहां के लोग आये दिन गड्ढ़ों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह मामला घुघुली के मंगलपुर पटखौली गांव का है,  जहां जल जीवन मिशन के तरत चल रहे पाइप लाइन बिछाने के कार्यों में भयंकर लापरवाही से लोग खासे नाराजा है।

ग्रामीणों का कहना है कि पाइप लाइन के बाद ठेकेदार द्वारा गड्डे नहीं ढ़कने से आए दिन लोग इनमें गिरकर घायल हो रहे हैं। इस सम्बन्ध में जल निगम के अधिशासी अभियंता आतिफ हुसैन ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया की जो ठेकेदार है उनको साफ बोल दिया गया है की पाइप डालने के तुरंत बाद उस गड्डे को भर दिया जाये ताकि आम जनमानस को कोई दिक्कत न होने पाए।  और यदि ठेकेदार गड्ढा भरवाने में देरी करते है तो उनकी लापरवाही है मै जाँच करवाता हूँ।

Published : 
  • 14 July 2023, 5:34 PM IST

No related posts found.