Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: बाइक चोर गैंग के नेपाली सरगना का डाइनामाइट न्यूज़ पर बड़ा खुलासा, 6 बाइकें जब्त, जानिये पूरा अपराधनामा

महराजगंज के बरगदवा थाना क्षेत्र में नेपाल राष्ट्र के बाइक लिफ्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 6 बाइकें जब्त की गई। गैंग के नेपाली सरगना ने ऑन कैमरे पर बड़ा खुलासा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: बाइक चोर गैंग के नेपाली सरगना का डाइनामाइट न्यूज़ पर बड़ा खुलासा, 6 बाइकें जब्त, जानिये पूरा अपराधनामा

नौतनवा (महराजगंज): बरगदवा थाना क्षेत्र में नेपाल राष्ट्र का बाइक लिफ्टर पुलिस के हत्थे चढ़ा है। उसके पास से चोरी की छह बाइकें पुलिस ने बरामद की है। ये बाइक लिफ्टर उस समय पुलिस के हत्थे चढ़ा, जब पुलिस वाहनों की चेकिंग में चकरार एसएसबी रोड पर थी। बाइख चोर नेपाल का रहने वाला है और लंबे समय से इस गोरखधंधे में लिप्त है। पहले भी उसका आपराधिक इतिहास रह चुका है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक चेकिंग के दौरान बरगदवा बाजार की तरफ से आता हुआ एक मोटर साइकिल सवार दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने घेरकर उसे मौके पर पकड़ लिया।

पूछताछ व जाँच करने पर एक मोटरसाईकिल UP53EC1742 बरामद हुई। वाहन को ई-चालान एप पर चेक करने पर मोटर साइकिल विकेश साहनी पुत्र गोबर सा मडार थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर के नाम से था। प्राप्त जानकारी के सम्बन्ध में मोटर साइकिल चालक से पूछताछ पर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे सका। ई- चालान एप्प पर वाहन स्वामी पर मोबाईल नं0 पर बात करने पर जानकारी हुई कि मोटरसाईकिल चोरी की है। 

मोटर साइकिल चालक ने अपना नाम अब्दुल गनी पखिया पुत्र ईसुक पखिया निवासी पड़री थाना नवलपरासी जनपद नवलपरासी राष्ट्र नेपाल बताया है।पू छने पर बताया कि साहब यह मोटर साइकिल चोरी की है। पांच मोटरसाईकिल चोरी की मैं अन्य स्थान पर छिपा कर रखा है। अभियुक्त की निशादेही पर 05 अन्य मोटरसाईकिल नो मेंस लैण्ड के पास पीलर संख्या 508/13 से बरामद की गई जो गोरखपुर, कुशीनगर आदि जनपदों से चुराई गयी है। 

पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार युवक का नाम अब्दुल गनी पखिया पुत्र ईसुक पखिया पड़री थाना नवलपरासी जनपद नवलपरासी राष्ट्र नेपाल का है।

Exit mobile version