Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: जर्जर और पुराने पंचायत भवन में किराये पर चल रहा आयुर्वेदिक अस्पताल और पुलिस चौकी

सरकार जनसुविधाओं के नाम पर आये दिन बड़े-बड़े दावे करती रहती है और इसके साथ ही संबंधित इंफ्रास्ट्रकचर को मजबूत बनाये जाने की बातें भी होती है लेकिन कई बार ये दावे हकीकत से काफी परे होते हैं। पढ़िये महराजंगज से जुड़े एक ऐसे ही मामले के बारे में
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: जर्जर और पुराने पंचायत भवन में किराये पर चल रहा आयुर्वेदिक अस्पताल और पुलिस चौकी

धानी (महराजगंज): जनसुविधा और संबंधित इंफ्रास्ट्रकचर को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकार कई बार छोटी सुविधाएं मुहैय्या कराने में कैसे असफल होती है, यह धानी कस्बे आकर देखा जा सकता है। यहां स्थित ग्रामसभा कानापार के लंबे समय से एक जर्जर पंचायत भवन में पुलिस चौकी व आयुर्वेदिक अस्पताल चल रहा है। पुलिस चौकी और अस्पताल की न तो कोई अपनी भूमि है और न कोई भवन। बस किराए के पंचायत भवन से इनका संचालन हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त पंचायत भवन जर्जर तो है ही, यहां अस्पताल के नाम पर कई सुविधाएं भी नहीं है। स्वास्थ्य और पुलिस विभाग को आधुनिक बनाने की कवायद में जुटी सरकार यहां संचालित हो रही सुविधाओं पर भी कोई ध्यान नहीं दे रही है।

जनसुविधाओं के नाम पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही सरकार जब एक अस्पताल व पुलिस चौकी की व्यस्था नहीं कर पा रही हो तो कई सवाल खड़े हो उठते हैं। उक्त जर्जर भवन इतना पुराना और कमजोर है कि उस बिल्डिंग में रहना व इनका संचालन करना किसी खतरे से कम नहीं है।

Exit mobile version