महराजगंज: मिठौरा ब्लॉक के सोनवल ग्राम सभा में बौलिया माइनर पर सिल्ट सफाई के लिए सिंचाई विभाग ने 800 मीटर सेट की नीलामी की है। लेकिन सिल्ट सफाई के नाम पर नहर की पटरी को भी खोद दिया गया। मामले को लेकर ग्रामीणों में जोरदार प्रदर्शन किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नियम से ठेकेदार को सिर्फ सिल्ट उत्थान का निर्देश है लेकिन रात के अंधेरे में मनबढ़ ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से सिल्ट के साथ-साथ नहर की पटरी भी को खोद दिया गया।
नहर की पटरी को जब सुबह ग्रामीणों ने देखा तो हंगामा काटते हुए मौके पर जोरदार प्रदर्शन किया।
जानकारी के बावजूद मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामले की शांत कराया।