महराजगंज: चार गांवों से लाखो का अवैध भुगतान करने के मामले में नपे मिठौरा ब्लॉक के सेक्रेटरी आशुतोष जायसवाल, हुए सस्पेंड

महराजगंज मिठौरा ब्लॉक के चार गावों में लाखो का अवैध तरीके से भुगतान करने के मामले में ग्राम विकास अधिकारी ने देर रात इस सेक्रेटरी को सस्पेंड कर दिया गया जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 June 2023, 1:49 PM IST

महराजगंज: मिठौरा ब्लॉक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी आशुतोष जायसवाल को देर रात जिला विकास अधिकारी राकेश पाण्डेय ने सस्पेंड कर दिया गए है। 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सेक्रेटरी आशुतोष जायसवाल की तैनाती मिठौरा ब्लॉक के औराटार, देउरवा, कोहडवाल, पंचमा समेत और भी कई गावों का चार्ज था।

लेकिन इन गावों के कलस्टर के आवंटन के अनुमोदन प्रस्ताव का जिलाधिकारी द्वारा न करने के बावजूद औराटार गांव से 155870, देऊरवा गांव से 296196 कोहड़वाल गांव से 105700 और पचमा गांव से 177270 कुल चार गावों से 7 लाख 35 हजार 36 रूपए के  भुगतान में वित्तीय अनियमितता पाए जाने के कारण जिला विकास अधिकारी ने तत्काल सेक्रेटरी आशुतोष जायसवाल को सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच का आदेश दे दिया है ।

Published : 
  • 9 June 2023, 1:49 PM IST

No related posts found.