Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: आंगनबाड़ी केन्द्र बना खंडहर, जिम्मेदार बने अनजान, फरियाद भी बेअसर, जानिये पूरा मामला

बृजमनगंज ब्लॉक के बड़गों गांव में आंगनबाड़ी भवन खंडहर में तब्दील हो गया है।अभी तक भवन को छत तक नहीं मिल सकी। इससे नौनिहालों की पढ़ाई लगातार प्रभावित हो रही है। डाइनामाइट न्यूज पर जानिये पूरे मामले की हकीकत
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: आंगनबाड़ी केन्द्र बना खंडहर, जिम्मेदार बने अनजान, फरियाद भी बेअसर, जानिये पूरा मामला

महराजगंजः बृजमनगंज ब्लॉक के बड़गो ग्राम के नौवाडिह प्राथमिक विद्यालय परिसर में बना आंगनबाड़ी केन्द्र के भवन की दीवार जर्जर हो चुकी है। बावजूद अभी तक इस भवन को एक छत की दरकार है। जानने के बाद भी जिम्मेदार बेखबर है और नौनिहालों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। लेकिन किसी भी अधिकारी की नजर इस ओर नहीं है। जबकि भवन की छत लगाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार फरियाद भी की। लेकिन उनकी बात सुनने को कोई तैयार नहीं है। 
 
पांच साल बाद भी नहीं मिली छत 

बड़गों गांव के लोगों ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि बड़ी उम्मीद से ग्रामीणों के चेहरे पर खुशहाली नजर आई कि उनके गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र का भवन बनेगा, जिससे उनके नौनिहालों की पढ़ाई होगी। इसके लिए वर्ष 2017 में भवन निर्माण की मंजूरी मिली।

ग्रामीणों का कहना है कि भवन का निर्माण भी शुरू हुआ। दीवार निर्माण भी हुआ। लेकिन छत लगाने के दौर में जिम्मेदारों ने हाथ खड़ा कर लिये। नतीजतन जो दीवार बनाई गई उससे ईंट भी गायब हो गए हैं। बावजूद इसके, किसी ने अभी तक सुध नहीं ली।

Exit mobile version