महराजगंज: सिसवा बाजार के कोटेदार पर मनमानी का आरोप, ग्रामीणों ने की एसडीएम से शिकायत

डीएन ब्यूरो

इस संदर्भ में एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्र ने कहा कि इस मामले में आपूर्ति विभाग को जांच के लिये निर्देश दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

ग्रामीणों ने की एसडीएम से की कोटेदार की शिकायत (फाइल फोटो)
ग्रामीणों ने की एसडीएम से की कोटेदार की शिकायत (फाइल फोटो)


सिसवा बाजार (महराजगंज): निचलौल विकास खण्ड के ग्राम बढ़या भोथीयाही गांव के कोटेदार पर ग्रामीणों ने यूनिट के हिसाब से राशन कम देने और अपनी मनमानी करने का आरोप लगाया है। कोटेदार की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत निचलौल के उपजिलाधिकारी से की और उचित कार्यवाही की मांग की।   

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ग्रामीणों ने निचलौल एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्रा को दिये शिकायती पत्र में स्थानीय कोटेदार पर आरोप लगाते हुए बताया कि कोटेदार द्वारा प्रति राशन कार्ड यूनिट में कटौती कर राशन का वितरण कर रहा है।

ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि कोटेदार से कटौती के बारे में पुछने पर वह दबंगई दिखाता है। 

निचलौल एसडीएम से कोटेदार की शिकायत करने वालों में बढ़या भोथीयाही निवासी रविन्द्र चौधरी, अदया प्रसाद गुप्ता, रविन्द्र चौधरी, अखिलेश गुप्ता, निजामुद्दीन, बुनेली, राकेश चौहान, शैलेश गौड़, रामप्रवेश गौड़, रघुनाथ, काशी, सनवर, सन्तोष, अमित कुमार, पवन, रवि चौधरी, बिन्दा देवी, सुनिता, संध्या, सोनी, मालती, आरती, सरस्वती देवी, समरती देवी, सहित अन्य ग्रामीण शामिल है। 

वहीं इस मामले में कोटेदार हासिम अली का कहना है कि उस पर लगे सारे आरोप निराधार है गांव में गुट बंदी हो रही जिसके वजह से ऐसा आरोप लगाया जा रहा है। 

इस संदर्भ में एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्र ने कहा कि इस मामले में आपूर्ति विभाग को जांच के लिये निर्देश दिया गया है।










संबंधित समाचार