महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर के बाद जागा जिला प्रशासन, बाढ़ की संभावना वाले बांधों का एसडीएम ने किया दौरा

डीएन ब्यूरो

डाइनामाइट न्यूज़ की खबर को संज्ञान में लेते हुए सदर एसडीएम मदन कुमार ने बाढ़ की संभावना वाले रोहिन नदी के किनारे गांवों का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत की। पूरी खबर..



महराजगंज: एक बार फिर से डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का असर सामने आया है। सदर एसडीएम मदन कुमार ने डाइनामाइट न्यूज़ की खबर को संज्ञान में लेते हुए सोमवार को रोहिन नदी के किनारे गांवों का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत की।

उन्होंने कहा कि बारिश के वजह से कहीं-कहीं कटान हुए है जिसको सिंचाई विभाग के द्वारा ठीक कराया जा रहा है। पिछली बाढ़ की समय को देखते हुए जिलाधिकारी के द्वारा पहले ही प्रशासन सचेत है। एसडीएम ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि बाढ़ चौकी को ठीक से साफ सफाई करने का आदेश पनियरा विकास खंड के अधिकारी पनियरा आंनद कुमार गुप्ता दे दिया गया है ।

सदर एसडीएम मदन कुमार ने रोहिन नदी के किनारे बांधो की निरीक्षण करने के बाद वह सीधा मुजुरी डाक बंगले पर केंद्र निरीक्षण करने पहुंचे और डाक बंगले की साफ सफाई करने की बात कही। सदर एसडीएम मदन कुमार के साथ सदर तहसीलदार रत्नाकर मिश्रा,नायब तहसीलदार सुनील कुमार भी मौजद रहे ।

पनियरा विकासखंड के अंतर्गत रोहिन नदी के किनारे बसा ग्राम सभा हरखपुरा का बजही टोला बाढ़ के संभावित मौसम शुरू होने के पहले बच्चे हुए या बुजुर्ग महिलाएं हो या पुरुष सभी बंधे पर अपना आशियाना बनाने में जुटे हुए हैं। बाढ़ क्षेत्र के सभी ग्राम सभा के लोग लगभग 50 परिवारों ने यह सोचकर बंधे पर अपना आशियाना बनाना प्रारंभ कर दिया है कि बाढ़ आने पर वह अपने परिवार के साथ बंधे पर शरण ले सकें। उनका कहना है कि उन्हें प्रशासन की नहीं अपनी तैयारियों पर भरोसा है। पनियरा विकासखंड के अंतर्गत रोहिन नदी के किनारे हरखपूरा, औरहिया अटकाहवा,रानीपुर, लक्ष्मीपुर, सूचितपुर बघौना, जर्दी, बड़हरा लाला, नरकटहा समेत अन्य गांव स्थित है। पिछले वर्ष आई बाढ़ से हरखपुरा, अटकाहवा, औरहिया, रानीपुर,बड़हरालाला में अधिक तबाही मचाई थी। हरखपुरा के आस-पास के गांव में तो कई दिनों तक पानी में डूबे रहे। 










संबंधित समाचार