महराजगंज: ग्राम प्रधान पद के उप चुनाव में गांव के दो प्रत्याशियों को मिली जीत
सोमवार को सिसवा क्षेत्र में दो ग्राम प्रधानों के लिए उपचुनाव कराया गया था। ब्लॉक परिसर में मतगणना शांतिपूर्ण कराने के लिए कई थानों की पुलिस तैनात रही। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
सिसवा(महराजगंज): सिसवा विकास खण्ड के ग्राम परसिया और पडरी खुर्द के ग्राम प्रधान के मृत्यु के बाद खाली हुए पद के लिए उपचुनाव कराया गया था। जिसमें रामबचन और वकील की जीत हुई।
ग्राम परसिया में ग्राम प्रधान पद के लिए दो प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया था। इस ग्राम सभा मे 871 में से 633 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना में रामबचन ने 339 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी चंद्रमणि को 53 मतों से मात दे दी चंद्रमणि 286 मत प्राप्त कर सके। ग्राम पडरी खुर्द में भी दो प्रत्याशी मैदान में थे।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब बरामद कर किया नष्ट, एक हिरासत में
यह भी पढ़ें |
गिट्टी से फिसलकर ट्रैक्टर ट्राली पलटा, ट्राली के नीचे दबा मजदूर
वकील को 430 और प्रतिद्वंदी लोहर को 211 मत प्राप्त हुए। जिसमे वकील 219 मतों के भारी अंतर से विजयी घोषित हुए। वहीं सदस्य पद के लिए ग्राम रामपुरकला से हसीबुन निशा निर्विरोध निर्वाचित हुई।इस दौरान सभी विजयी प्रत्याशियों को रिटर्निग अधिकारी जितेंद्र कुमार व सहायक अधिकारी अर्जुन पटेल ने प्रमाण पत्र सौंपा।