Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: पीसीएस जे में चयन के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंची अलका, देखिये VIDEO स्वागत के लिए सड़कों पर कैसे उमड़ी भीड़

महराजगंज जनपद की अलका भारती का पीसीएस जे (ज्यूडिशियल) में चयन हुआ है। अपने पैतृक गांव पहुंचने पर अलका भारती के स्वागत के लिए जबरदस्त भीड़ उमड़ी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: पीसीएस जे में चयन के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंची अलका, देखिये VIDEO स्वागत के लिए सड़कों पर कैसे उमड़ी भीड़

महराजगंज: यूपी पीसीएस-जे ((Provincial Civil Service-Judicial Examination) जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा पास करके महराजगंज का नाम रोशन करने वाली अलका भारती कई युवाओं की प्रेरणास्रोत बन चुकी है। पीसीएस-जे में चयनित होने के बाद अलका भारती रविवार को पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंची। इस मौके सड़कों पर अलका के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी।

अलका भारती मूल रूप से महराजगंज जनपद के कोल्हुई क्षेत्र के कम्हारिया बुजुर्ग की निवासी है। पीसीजे परीक्षा पास करने के बाद वह रविवार को पहली बार अपने पैतृक घर पहुंची तो उसके स्वागत के लिए क्षेत्र की सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग जुटे, जिनमें महिलाएं भी शामिल रहीं।

कम्हारिया बुजुर्ग और आसपास के लोगों ने इस मौके पर डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत करते हुए अलका को अपने क्षेत्र का गौरव बताया। स्थानीय लोगों ने अलका को बधाई दी।

अलका के स्वागत के लिए सड़क किनारे खड़े कई लोगों ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि अलका ने युवाओं के सामने एक मिसाल पेश की है। उसकी सफलता से हर युवा सीख सकता है और लगातार मेहनत करके किसी भी परीक्षा को पास कर प्रतिष्ठित नौकरी प्राप्त कर सकता है।

Exit mobile version