महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ की ख़बर के बाद PWD अफसर और ठेकेदार बैकफुट पर, रातों-रात उखाड़ा ‘पूर्ण सड़क निर्माण’ का झूठा बोर्ड

डीएन ब्यूरो

डाइनामाइट न्यूज़ की ख़बर का एक बड़ा असर फिर सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज़ की खबर के बाद PWD अफसर और ठेकेदार बैकफुट पर आ गये और उन्होंने रातों-रात ‘पूर्ण सड़क निर्माण’ का झूठा बोर्ड उतार दिया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ ने एक बड़ा खुलासा करके शिकारपुर से सिंदुरिया तक अर्धनिर्मित रोड पर लगे ‘पूर्ण सड़क निर्माण’ के झूठे बोर्ड का पर्दाफाश किया था। डाइनामाइट न्यूज़ ने इस मामले में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और ठेकेदार के गठजोड़ का भी खुलासा किया था। लेकिन डाइनामाइट न्यूज़ की खबर के बाद PWD अफसर और ठेकेदार बैकफुट पर आ गये हैं। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: PWD के अफसर ठेकेदार पर मेहरबान, अधूरी सड़क पर रातों-रात लगा कार्य पूर्ण होने का बोर्ड, पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ के ये बड़ा खुलासा

डाइनामाइट न्यूज़ पर ख़बर चलने के बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और ठेकेदार ने रातों रात झूठ का बोर्ड साफ कर दिया। बोर्ड पर लिखवाए गए दो महीने पहले का कार्य पूर्ण की तिथि को पेण्ट से मिटा दिया था। यह वीडियो जबरदस्त वायरल होने लगा। उसके बाद अफसरों और ठेकेदार ने बीती रात बोर्ड को वहाँ से गायब कर दिया है। झूठ के इस बोर्ड के हटा दिया गया है।

यह मामला 12.300 किलोमीटर लंबी महराजगंज बाईपास मार्ग के निर्माण से जुड़ा हुआ है। शिकारपुर से सिंदुरिया तक की इस सड़क का निर्माण कार्य पिछले वर्ष शुरू हुआ था। ठेकेदार द्वारा रातों-रात लगाये गये बोर्ड के अनुसार 5 जून 2021 को यहां सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ।

रातों-रात लगे बोर्ड पर दर्शाया गया है कि 2592.08 लाख रूपये की लागत से बनी इस सड़क का निर्माण कार्य इसी साल 4 अप्रैल 2022 को पूर्ण हो चुका है। लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि यह सड़क अभी तक 50 फीसदी भी नहीं बनी जबकि बोर्ड पर इसके पूर्ण होने की झूठी घोषणा की गई थी। 

डाइनामाइट न्यूज़ ने जब पीडब्लूडी के अधिकारियों और ठेकेदारों की मिली भगत के इस खेल का ख़बर प्रमुखता से चलाया तो अफसर और ठेकेदार हरकत में आये और उन्होंने बोर्ड को ही हटा दिया।










संबंधित समाचार