Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय ने फिल्म निर्माता के खिलाफ किया कोर्ट केस

प्रमुख मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय ने दक्षिण भारतीय फिल्मों के निर्माता एवं अभिनेता प्रकाश राज के खिलाफ महराजगंज के सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दाखिल किया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय ने फिल्म निर्माता के खिलाफ किया कोर्ट केस

महराजगंज: प्रमुख मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय ने दक्षिण भारतीय फिल्मों के निर्माता एवं अभिनेता प्रकाश राज के खिलाफ महराजगंज के सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दाखिल किया है। अभिनेता प्रकाश राज के खिलाफ यह कोर्ट केस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के खिलाफ दर्ज किया गया है।

सीजेएम कोर्ट ने अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय की याचिका को मंजूर करते हुए धारा 156 (3), 295 व 505  के तहत अभिनेता प्रकाश राज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 6 अकटूबर को निश्चित की है। प्रकाश राज ने भारत के प्रधानमंत्री को नाटकबाज और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को राजपुरोहित कहा था ।

सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि अभिनेता प्रकाश राज ने देश के दो प्रमुख राजनेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिससे कई देशवासियों की भावनायें आहत हुई है। प्रकाश राज की टिप्पणी एक तरह से राष्ट्र और राज्य के खिलाफ की गयी टिप्पणी है। सीजेएम कोर्ट ने अधिवक्ता की शिकायत में दी गयी दलीलों को उचित ठहराते हुए यह मुकदमा दर्ज किया।  
 

Exit mobile version