Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज के अधिवक्ता ने कराया देश का दूसरा और पूर्वांचल का पहला लिविंग वसीयतनामा पंजीकृत

सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में दिये गये एक ऐतिहासिक निर्णय के बाद लिविंग वसीयतनामा के पंजीकरण में देश में दूसरा मामला यूपी के महराजगंज से आया है, जहां वरिष्ठ अधिवक्ता और मानवाधिकार कार्यकर्ता विनय कुमार पांडेय ने लिविंग वसीयतनामा पंजीकृत करवाया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज के अधिवक्ता ने कराया देश का दूसरा और पूर्वांचल का पहला लिविंग वसीयतनामा पंजीकृत

महराजगंज: लिविंग वसीयतनामा को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये ऐतिहासिक फैसले के बाद जिले के इंदिरा नगर निवासी अधिवक्ता औऱ मानवाधिकार कार्यकर्ता विनय कुमार पांडेय देश के ऐसे दूसरे इंसान बन गये हैं, जिन्होंने लिविंग वसीयतनामा पंजीकृत कराया है। लिविंग वसीयतनामा पंजीकृत करवाकर अधिवक्ता विनय कुमार ऐसा करने वाले पूर्वांचल के पहले व्यक्ति बन गये हैं। 

 

वसीयत की प्रति

अधिवक्ता विनय कुमार ने मंगलवार को लिविंग वसीयतनामा रजिस्टर्ड कराया है। उन्होंने यह वसीयतनामा अपने कज़न (ममेरे) भाई उमेश चंद्र त्रिपाठी के नाम पर किया है। इस दौरान उन्होंने अपने वसीयतनामा में आधार दिया कि जीवन में कुछ भी निश्चित नही है और किसी भी इंसान की मृत्यु हो सकती है। ऐसे में अपने जीवनकाल में ही वह अपना वसीयतनामा पंजीकृत करा देना चाहते हैं।

इस वसीयतनामे के पंजीकरण के दौरान दो लोगों ने बतौर गवाह हस्ताक्षर भी किये। कई का कहना है कि विनय ने ऐसा करके समाज में एक नई मिसाल कायम की है।

Exit mobile version