Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: खाद तस्करों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, एक दुकान सील

खाद तस्करों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दुकान को सील कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: खाद तस्करों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, एक दुकान सील

महराजगंज: जिलाधिकारी के निर्देश पर कृषि विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जनपद के खाद तस्करों व अवैध उर्वरक विक्रेताओं के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गयी। 98 बोरी खाद जब्त करने के साथ एक दुकान को भी सील किया गया।

जानकारी के मुताबिक खाद तस्करी से जुड़े दो अतिरिक्त मामलों में जल्द एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है। 

डीएम के निर्देश पर कृषि विभाग व पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान नौतनवां ब्लॉक के परसा मालिक थाना के अंतर्गत रेहरा गाँव मे रामसमुज गिरी पुत्र राजकुमार गिरी के यहाँ से 49 बोरी डीएपी और 02 बोरी यूरिया बरामद की गयी।

इसी प्रकार ठूठीबारी पुलिस द्वारा 47 बोरी यूरिया जब्त की गयी। इस संदर्भ में श्यामसुंदर रौनियार को गिरफ्तार किया गया।

सभी आरोपियों के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश-1965 और आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। 

Exit mobile version