Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: हादसे का कारण बन सकते हैं झूलते बिजली के तार, विभाग बेखबर

जिले के अड्डा बाजार बिजली उपकेंद्र से तकरीबन 35 गांवों को बिजली सप्‍लाई होती है। इसके बावजूद अड्डा बाजार कस्‍बे में बिजली सप्‍लाई की हालत जर्जर है। जगह-जगह लटके तार, बिना खंभों के दी गई सप्‍लाई किसी बड़ी दुघर्टना का कारण बन सकती है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: हादसे का कारण बन सकते हैं झूलते बिजली के तार, विभाग बेखबर

महराजगंज: जिले के अड्डा बाजार कस्‍बे में पावर कॉरपोरेशन के तारों का फैला झूलता मकड़जाल किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। कई जगहों पर तारों केवल इतनी उंचाई पर है कि कोई हाथ उठा दे तो वह करंट की चपेट में आ जाए। 

महराजगंज के अड्डा बाजार के बिजली उपकेंद्र से तकरीबन 35 गांवों को बिजली दी जाती है। जबकि कस्‍बे में ही बिजली के तारों की जर्जर हालत है। कई जगहों पर खंभे की बजाय ताड़ के पेड़ों से लटका कर बिजली सप्‍लाई की जा रही है। जगह-जगह तारों का जाल लटका हुआ है जिसके कारण आए दिन फॉल्‍ट भी होते रहते हैं। 

पेड़ से बांधे गए बिजली के तार

वहीं कई जगहों पर तारों की उंचाई इतनी है कि कोई भी हाथ उठाकर तारों को छू सकता है। ऐसे ही तारों के नीचे से किसी तरह से ट्रैक्‍टर ट्रॉली और अन्‍य वाहन गुजरते हैं। जिनमें कई बार तार फंसकर टूट भी जाते हैं। इस सबके बावजूद पावर कॉरपोरेशन कोई कदम नहीं उठा रहा है।

Exit mobile version