महराजगंज: सिंदुरिया थाने के भागाटार गांव से होकर गुजरने वाली नेपाल से निकली नारायणी नहर में आज एक 40 वर्षीय युवक जिसका नाम जमाल उर्फ मिट्ठू पुत्र कलाम उम्र लगभग 40 वर्ष नहाने गया था जो नहर में लापता हो गया।
युवक को तलासने के लिए ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से लगातार प्रयास करने के बाद लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर शव झाड़ी में फंसा मिला।
तसल्ली के लिए जगदौर सीएचसी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

