महराजगंज: ट्रेक्टर ट्राली के चपेट में आकर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

सदर कोतवाली के करमहा पुल पर ट्रेक्टर ट्राली के चपेट में आकर एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 June 2021, 6:35 PM IST

महराजगंज: जनपद में सड़क हादसों के कारण अकाल मौतों का सिलसिला जारी है। ट्रेक्टर ट्राली के चपेट में आकर एक बुजुर्ग की आज दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोषी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। हादसे के बाद मृतक बुजुर्ग के घर पर कोहराम मच गया। 

सदर कोतवाली के करमहा पुल पर लक्ष्मीपुर एकडंगा निवासी राम बदन पुत्र मुन्नार उम्र लगभग 70 वर्ष किसी काम से जिला मुख्यालय आये थे और वह साइकिल से घर जा रहे थे तभी करमहा गाँव मे ट्रेक्टर की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेक्टर और ड्राईवर पुलिस के हिरासत में है आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Published : 
  • 22 June 2021, 6:35 PM IST

No related posts found.