Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: यमराज बनकर दौड़ रहे वाहन ने ली अधेड़ की जान, मौके पर मची चीख-पुकार

जनपद की सड़कों पर यमराज बनकर दौड़ रहे वाहन हर रोड यूजर्स की जान को खतरे में डाल रहे हैं। मंगलवार को एक सड़क हादसे में फिर एक अधेड़ की मौत हो गई है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: यमराज बनकर दौड़ रहे वाहन ने ली अधेड़ की जान, मौके पर मची चीख-पुकार

बृजमनगंज (महराजगंज): जनपद में सड़क हादसों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को यमराज बनकर दौड़ रहे एक अज्ञात वाहन ने फिर एक अधेड़ व्यक्ति को असमय मौत के मुंह में धकेल दिया। सड़क हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी।

मंगलवार को बृजमनगंज थाना क्षेत्र के पॉवर हाउस पेट्रोल पंप के नजदीक अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को ठोकर मार दिया। जिससे वह व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया।  सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए बृजमनगंज सीएचसी भेजा लेकिन अस्पताल ले जाते समय व्यक्ति की मौत हो गई।

मृतक व्यक्ति की पहचान राधेश्याम गौड (55 वर्ष) पुत्र डेबर सहजनवा के रूप में की गयी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 

Exit mobile version