Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: फरेंदा कस्बे में दिनदहाड़े पिकअप गाड़ी से उड़ाये गये 3 लाख 60 हजार रुपये, क्षेत्र में सनसनी, जानिये पूरा अपडेट

महराजगंज जनपद में फरेंदा कोतवाली क्षेत्र में खड़ी एक पिकअप की डिक्की से तीन लाख साठ हजार उड़ाने का मामला सामने आया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: फरेंदा कस्बे में दिनदहाड़े पिकअप गाड़ी से उड़ाये गये 3 लाख 60 हजार रुपये, क्षेत्र में सनसनी, जानिये पूरा अपडेट

फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के धानी ढाले पर खड़ी पिकअप की डिक्की से उचक्कों ने दिनहाड़े तीन लाख साठ हजार रुपये की नकदी उड़ा ली। घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गईय़ पिकअप चालक लोटन से गोरखपुर मंडी जा रहा था। रुपये गायब होने की जानकारी होते की चालक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची घटना की जांच में जुट गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिद्धार्थनगर के लोटन बाजार निवासी सुबाष जायसवाल चौराहे पर किराना की दुकान करते हैं। शुक्रवार को दिन में उन्होंने अपने पिकअप चालक परवीन निवासी धरैचा कोल्हुई को 3 लाख 60 हजार रूपये देकर गोरखपुर सामान लेने के लिए मंडी भेजा था।

बताया जाता है कि चालक ने रूपये को पिकअप की डिक्की में रखा था और अपने खलासी अंकित के साथ वह गोरखपुर के लिए चला था। फरेंदा कस्बें के धानी ढाला पर पिकअप में कुछ गड़बड़ी देखकर मिस्त्री के वहां गाड़ी रोककर बनवाने लगा। कुछ देर के बाद वापस पिकअप में आया तो देखा कि रूपया डिक्की से गायब हैं। रूपये गायब देखकर उसके होश उड़ गए। उसने तत्काल सूचना मालिक व पुलिस को दिया। 

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस घटनास्थल के अगल बगल लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही हैं। 

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। प्रथम दृष्टया शक खलासी पर जा रहा हैं। जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही हैं।

Exit mobile version